Current Affairs 03-12-2021

प्रश्न 1. स्काईरूट एयरोस्पेस ने किस नाम के भारत के पहले विजी तौर पर निर्मित क्रायोजेनिक रॉकेट इंजन का परीक्षण किया है ?

उत्तर - धवन -1


प्रश्न 2. लंदन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस के अनुसार विश्व के सबसे महंगे शहरों की सूची में कौन-सा शहर प्रथम स्थान पर है ?

उत्तर - तेल अवीव


प्रश्न 3. भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को किस कंपनी का सीईओ बनाया गया है ?

उत्तर - ट्विटर


प्रश्न 4. कारमिक राज्य मंत्री जिन्होंने पेंशनभोगियों के लिए "अद्वितीय" चेहरा पहचान तकनीक लॉन्च की है ?

उत्तर - जितेंद्र सिंह


प्रश्न 5. मेघालय में किस शहर में प्रसिद्ध चेरी ब्लॉसम फेस्टिवल का आयोजन किया गया है ?

उत्तर - शिलांग


प्रश्न 6. किस राज्य सरकार ने विद्या दीवेना योजना के लिए 686 करोड़ रुपये जारी किए है ?

उत्तर - आंध्रप्रदेश सरकार


प्रश्न 7. अंतरराष्ट्रीय दास प्रथा उन्मूलन दिवस और अंतर्राष्ट्रीय कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?

उत्तर - 2 दिसम्बर 


प्रश्न 8. अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ और किस विभाग ने भारत - आईटीयू संयुक्त साइबरड्रिल 2021 की शुरुआत की है ?

उत्तर - दूरसंचार विभाग


प्रश्न 9. भारत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस कब मनाया जाता है ? 

उत्तर - 2 दिसम्बर


प्रश्न 10. भारतीय सेना की निगरानी क्षमताओं को आपातकालीन खरीद खंड के तहत किस देश से उन्नत हेरॉन ड्रोन प्राप्त हुए है ?

उत्तर - इज़राइल

Previous Post Next Post