04 Dec 2021

1- इतिहास के पन्नों में सबसे दर्दनाक त्रासदी के रूप में दर्ज ‘भोपाल गैस त्रासदी (Bhopal Gas Tragedy)’ को किस दिवस के रूप में मनाया जाता है ?
Ans. राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस
Important Points –
2 दिसम्बर 1984 को भोपाल गैस त्रासदी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों को याद करने और प्रदूषण नियंत्रण कृत्यों के महत्व से हर व्यक्ति को अवगत कराने के लिए 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में चिन्हित किया गया है.
2 दिसम्बर 2021 को भोपाल गैस त्रासदी के 37 वर्ष पूरे हुए है (महत्वपूर्ण पॉइंट)
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 2021 की थीम – raising awareness around pollution.
भोपाल गैस त्रासदी –
2-3 दिसंबर, 1984 की रात मध्यप्रदेश के भोपाल में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) [परिवर्तित नाम- डाउ केमिकल्स (Dow Chemicals)] कंपनी के प्लांट से मिथाइल आइसोसाइनाइट (Methyl Isocyanate) गैस का रिसाव हुआ था (महत्वपूर्ण पॉइंट)
मिथाइल आइसोसाइनाइट का रासायनिक सूत्र- CH3NCO (महत्वपूर्ण पॉइंट)
इस घटना में हज़ारों लोगों की मौत हो गई थीं और लाखों लोग इससे प्रभावित हुए थे.




2- 2023 में कौन सा देश ‘पहली बार G20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit)’ की मेज़बानी करेगा ?
Ans. भारत
Important Points –
भारत 1 दिसंबर 2022 को इंडोनेशिया से जी20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा और 2023 में देश में पहली बार जी20 नेताओं का शिखर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा.
अन्य G20 सम्मेलन –
G20 सम्मेलन 2020 – साउदी अरब
G20 सम्मेलन 2021 -इटली
G20 सम्मेलन 2022-इंडोनेशिया
G20 सम्मेलन 2023-भारत
G-20- 
Group Of twenty
G-20 19 देश और युरोपियन संघ (EU) का समूह है.
स्थापना – 26 सितंबर 1999
भारत G -20 का हिस्सा है.
G20 का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ था- अमेरिका (2008)
16वां G20 सम्मेलन 2021 कहाँ होगा- इटली
17वां G20 सम्मेलन 2022 कहाँ होगा- इंडोनेशिया
18वां G20 सम्मेलन 2023 कहाँ होगा-भारत




3- ‘ई-कॉमर्स कम्पनी मिंत्रा (Myntra)’ की नई मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कौन बनी है ?
Ans. नंदिता सिन्हा
Important Points –
नंदिता सिन्हा, अमर नागाराम (Amar Nagaram) की जगह लेंगी.



4- ‘हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill festival)’ किस राज्य में मनाया जाता है ?
Ans. नागालैंड
Important Points –
नागालैंड में हर साल 1 से 10 दिसंबर तक हॉर्नबिल महोत्सव (Hornbill festival) मनाया जाता है इसका आयोजन राज्य सरकार द्वारा नागा हैरिटेज गाँव में किया जाता है.
इस उत्सव का नाम भारतीय पक्षी ग्रेट हॉर्नबिल के नाम पर रखा गया है.
इस महोत्सव को मनाने का मुख्य उद्देश्य नागालैंड की परम्पराओं और सांस्कृतिक विरासत की रक्षा करना, उसे पुनर्जीवित करना और बढ़ावा देना है.



5- 1 दिसंबर 2021 को ‘नागालैंड’ ने अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. 59वां
Important Points –
नागालैंड ने 1 दिसंबर 2021 को अपना 59वां स्थापना दिवस मनाया है.
1 दिसंबर 1963 को नागालैंड को राज्य का दर्जा प्राप्त हुआ था.
नागालैंड –(Nagaland)
नागालैंड की स्थापना – 1 दिसंबर 1963
नागालैंड की राजधानी – कोहिमा
नागालैंड के मुख्यमंत्री- नेफ़्यू रियो (नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी)
नागालैंड के मुख्य न्यायाधीश – सुधांशु धुलिया



6- भारत के उपराष्ट्रपति, वेंकैया नायडू ने ‘Democracy, politics and governance (डेमोक्रेसी, पॉलिटिक्स और गवर्नेंस)’ पुस्तक का विमोचन किया है इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. डॉ. ए सूर्य प्रकाश



7- कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वारा ‘राज्योत्सव पुरस्कार (Rajyotsava award) 2021’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
Ans. रोहन बोपन्ना
Important Points –
इंडियन टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई द्वार राज्योत्सव पुरस्कार (Rajyotsava award) 2021 से किसे सम्मानित किया गया है.



8- ‘हरियाणा राज्य के 35वें मुख्य सचिव’ कौन बने है ?
Ans. संजीव कौशल
Important Points –
संजय कौशल हरियाणा राज्य के 35वें मुख्य सचिव बने है.
हरियाणा (Haryana)
हरियाणा की राजधानी – चण्डीगड़
हरियाणा के मुख्यमंत्री – मनोहर लाल खट्टर (BJP पार्टी )
हरियाणा के गवर्नर – बंडारू दत्तात्रेय
हरियाणा के मुख्यन्यायाधीश – रवि शंकर झा



9- ‘6वें ब्रिक्स फ़िल्म महोत्सव (6th BRICS film festival) 2021’ में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब किसे मिला है ?
Ans. धनुष
Important Points –
तमिल फिल्म ‘असुरन’ (Asuran) में अभिनेता धनुष (Actor Dhanush) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रिक्स फिल्म महोत्सव (BRICS Film Festival) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिलाया है.
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री – लारा बोल्डोरिनी को ब्राजील की फिल्म ऑन व्हील्स में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ब्रिक्स फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला है.
संस्करण-6वां.



10- भारतीय सेना को किस देश से एडवांस्ड ‘हेरॉन ड्रोन (Heron drones)’ मिला है ?
Ans. इजराइल
Important Points –
भारतीय सेना को इजरायल ने ऐसे ड्रोन्स दिए हैं, जिनके कैमरे, सेंसर्स और राडार किसी बाज की नजरों की तरह तेज हैं. इनका नाम हेरोन ड्रोन्स (Heron Drones) है. भारतीय सेना ने चार हेरोन ड्रोन्स को लद्दाख सेक्टर में तैनात कर दिया है.
हेरान ड्रोन्स को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (Israel Aerospace Industries) ने मनाया है (महत्वपूर्ण पॉइंट)
हेरोन ड्रोन (Heron Drone) एक बार हवा में उठा तो 52 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है. यह जमीन से 35 हजार फीट यानी साढ़े दस किलोमीटर की ऊंचाई पर बेहद शांति से उड़ता रहता है.
इज़राइल (Israel)
इजराइल एशिया महाद्वीप में स्थित है.
इजराइल की राजधानी – जेरूसलम
इजराइल की Currency – इजराइली शेकेल
इजराइल के प्रधानमंत्री – नफ्ताली बेनेट
इजराइल के राष्ट्रपति – इसाक हरज़ोग
Previous Post Next Post