current Affairs

📖 07 December 𝟮𝟬𝟮𝟭

1- ‘इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL)’ के नए निदेशक कौन बने है ?
Ans. पवन कुमार
Important Points –
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड भारत के प्रमुख प्राकृतिक गैस वितरण कंपनियों में से एक है.
आईजीएल खाना पकाने और वाहनों के ईंधन के रूप में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करती है.
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) का मुख्यालय – नई दिल्ली


2- ‘दसवीं वार्षिक विश्व सहकारी मोनिटर रिपोर्ट (Annual World Cooperative Monitor-WCM) 2021’ कौन सी कम्पनी में शीर्ष पर कौन रहा है ?
Ans. IFFCO
Important Points –
इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) को लगातार दूसरे वर्ष दुनिया की शीर्ष 300 सहकारिताओं में पहला स्थान मिला है यह रैंकिंग प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर कारोबार के अनुपात पर आधारित है.
टॉप 3 के नाम –
1) IFFCO (इंडिया)
2) Gujarat cop. Lmt. (इंडिया)
3) Zen-Noh (जापान)
जारीकर्ता-इंटरनेशनल कोऑपरेटिव अलायंस (ICA) और यूरोपियन रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑन कोऑपरेटिव एंड सोशल एंटरप्राइजेज (Euricse)
संस्करण-10वां
IFFCO –
Indian Farmers Fertiliser Cooperative
मुख्यालय – नई दिल्ली
स्थापना – 3 November 1967
अध्यक्ष – दिलीप संघानी


3- ‘बीडब्ल्यूएफ (Bwf) पुरुष प्लेयर ऑफ़ द ईयर’ कौन बने है ?
Ans. विक्टर एक्सेलसन
Important Points –
टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन शटलर विक्टर एक्सेलसेन को बीडब्ल्यूएफ के साल का सर्वश्रेष्ठ पुरुष चुना गया है.
विक्टर एक्सेलसेन डेनमार्क के रहने वाले है.
वुमन प्लेयर ऑफ़ द एयर – ताई त्जू यिंग(चीन)


4- कौन सा देश ‘G-20 ट्रोइका’ में शामिल हुआ है ?
Ans. भारत
Important Points –
भारत ‘G20 Troika’ में शामिल हो गया है और G20 के एजेंडे की निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए इंडोनेशिया और इटली के साथ मिलकर काम करेगा और 2023 में भारत पहली बार G20 शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा
ट्रोइका – ट्रोइका-ट्राइका का अर्थ है एक साथ काम करने वाले तीन देशों का समूह.
जी20 ट्रोइका – जी20 ट्रोइका का मतलब यह है कि हर साल जब एक सदस्य देश अध्यक्ष पद ग्रहण करता है तो वह देश पिछले साल के अध्यक्ष देश और अगले साल के अध्यक्ष देश के साथ समन्वय स्थापित करता है इस प्रक्रिया को ही ट्रोइका कहा जाता है.
G-20 ट्राइका 2020 – जापान, इटली, इंडोनेशिया
G-20 ट्राइका 2021 – इटली, इंडोनेशिया, भारत
G-20 ट्राइका 2022 – इंडोनेशिया, भारत, ब्राज़ील
G-20
Group Of twenty
G-20 19 देश और युरोपियन संघ (EU) का समूह है.
स्थापना – 26 सितंबर 1999
भारत G -20 का हिस्सा है.
G20 का पहला सम्मेलन कहाँ हुआ था- अमेरिका (2008)
16वां G20 सम्मेलन 2021 कहाँ होगा- इटली
17वां G20 सम्मेलन 2022 कहाँ होगा- इंडोनेशिया
18वां G20 सम्मेलन 2023 कहाँ होगा – भारत


5 – ‘विश्व मृदा दिवस (World soil day) 2021’ कब मनाया गया है ?
Ans. 5 दिसंबर
Important Points –
हर साल 5 दिसंबर को दुनियाभर में विश्व मृदा दिवस मनाया जाता है.
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य जीवन में मृदा के योगदान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना है ताकि मृदा में बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सके.
2021 की थीम – Halt soil salinization, enhance soil production.

6- 2017-19 की अवधि के लिए ‘7वां डॉ एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार (Dr M S Swaminathan Award)’ किसने जीता है ?
Ans. वी प्रवीण राव
Important Points –
प्रोफेसर जयशंकर तेलंगाना राज्य कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, वी प्रवीण राव ने 2017-19 की अवधि के लिए 7 वां डॉ एम एस स्वामीनाथन पुरस्कार जीता है.
क्यों दिया जाता है – डॉ एम.एस. स्वामीनाथन भारत की हरित क्रांति के मुख्य वास्तुकार थे और यह पुरस्कार कृषि अनुसंधान और विकास में उत्कृष्ट योगदान और समग्र खाद्य सुरक्षा और कृषि की स्थिरता के लिए एक आजीवन उपलब्धि के लिए दिया जाता है.


7- 3 दिसंबर 2021 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति ‘डॉ. राजेंद्र प्रसाद’ जी की कौन सी जयंती मनाई गई है ?
Ans. 137वीं
Important Points –
3 दिसंबर 2021 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी की 137वीं जयंती मनाई गई है भारतीय राजनीतिज्ञ, वकील और पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद जी आज़ाद भारत के पहले राष्ट्रपति थे.
डॉ. राजेंद्र प्रसाद जी का जन्म 3 दिसंबर 1884 में जिरादेई, सीवान , बिहार में हुआ था.
इनका देहांत 28 फरवरी, 1963 को हुआ था.
1934,1939 और 1947 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे और 1946 में इनकी ‘आत्मकथा’ नामक जीवनी प्रकाशित हुई थी.
1946 से 1949 तक भारतीय संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में इन्होंने भारतीय संविधान को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
1962 में इन्हें भारत रत्न से नवाज़ा गया था


8- एशिया यूथ पैरालम्पिक (Asia Youth Paralympic Games) 2021 में ‘कशिश लाकड़ा’ ने क्लब थ्रो में कौन सा पदक जीता है ?
Ans. स्वर्ण
Important Points –
एशिया यूथ पैरालम्पिक (Asia Youth Paralympic Games) 2021 में कशिश लाकड़ा ने क्लब थ्रो में स्वर्ण पदक जीता है
संस्करण – चौथा
आयोजित स्थल- बहरीन की राजधानी मनामा में
अन्य पदक विजेताओं के नाम –
भारत के लिए पहला पदक(रजत) -अनन्या बंसल (शॉटपुट)
संजय आर. नीलम – कांस्य (शॉटपुट)
लैक्सिट – कांस्य (भाला फेंक)


9- भारत ने किस देश के साथ मिलकर 6 दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ मनाने की घोषणा की है ?
Ans. बांग्लादेश
Important Points –
1971 में बांग्लादेश की आजादी से ठीक 10 दिन पहले, 6 दिसंबर 1971 को भारत ने बांग्लादेश को मान्यता दी थी इसी मान्यता देने की याद में 6 दिसंबर को ‘मैत्री दिवस’ मनाया जाएगा भारत ही पहला देश था जिसने बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय और राजनयिक संबंध स्थापित किए थे.
बांग्लादेश और नई दिल्ली के अलावा दुनिया भर के 18 देशों में मैत्री दिवस मनाया जा रहा है.
मैत्री दिवस मनाने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, कनाडा, मिस्र, इंडोनेशिया, रूस, कतर, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जापान, मलेशिया, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड और यूएई सरीखे देश शामिल हैं.


10- नौरोजी:पायनियर ऑफ इंडियन नेशनलिज्म (Naoroji: Pioneer of Indian Nationalism) शीर्षक वाली पुस्तक ने ‘बुक प्राइज 2021’ जीता है, इस पुस्तक को किसने लिखा है ?
Ans. दिनयार पटेल
Important Points –
यह पुरस्कार कमलादेवी चट्टोपाध्याय एनआईएफ (न्यू इंडिया फाउंडेशन) द्वारा दिया गया है.
यह पुस्तक दादा भाई नौरोजी (Dada Bhai Naoroji) के जीवन की घटनाओं और विरासत से सम्बंधित है जिनका भारत के राष्ट्रीय आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान है.
Previous Post Next Post